मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र स्थित यदुवंश नगर मोहल्ले में भैया दूज के मौके पर त्योहार की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक रिटायर्ड फौजी ने गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद में आटा चक्की के संचालक रवि कुमार शर्मा को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, रवि कुमार शर्मा अपने परिवार का भरण-पोषण आटा चक्की चलाकर करता था। लगभग 10 से 11 बजे के बीच गली से गाड़ी निकालने को लेकर उसका विवाद मोहल्ले के ही रिटायर्ड फौजी शिशुपाल सिंह यादव से हुआ। बताया जा रहा है कि शिशुपाल सिंह ने अपने घर जाकर अपनी पत्नी से लाइसेंसी राइफल ली और मौके पर पहुंचकर फायरिंग करने लगा। इस दौरान एक गोली रवि को लगी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया और रवि के परिवार में कोहराम छा गया। जहां एक तरफ भैया दूज की खुशियां मनाई जा रही थीं, वहीं दूसरी तरफ एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
यूपी के संभल में कई साल से बंद मंदिर खुला, प्राचीन मूर्तियां और कुआं मिला
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope