मैनपुरी। मामला थाना किशनी क्षेत्र के नगथरा के पास ईशन नदी के पुल का है। महिला द्वारा नदी में पैसे चढ़ाते समय लुटेरों ने हाथों से पर्स छीना। पर्स में 21 हजार रुपये,मोबाइल और दो अंगूठी थी । भागते लुटेरों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दबोचा गया। दरअसल पीड़ित प्रियंका पाल निवासी सिलुआ पुर अपने जीजा के साथ अपनी ससुराल से लौट रही थी। जैसे ही वह ईशन नदी के पुल पर पहुँची तभी रामनगर की तरफ़ से आये लुटेरों ने प्रियंका के पर्स पर झपट्टा मार कर छीन कर भाग गये। जीजा व साली ने साहस का परिचय देते हुए ।लुटेरों का पीछा कर ग्रामीणों की मदद से बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गये लुटेरों की ग्रामीणों द्वारा जमकर धुनाई हुई। लुटेरे मोहित शुक्ल पुत्र सर्वेश और इरशाद पुत्र अनवर निवासीगढ़ विष्णुगढ़ जनपद कन्नौज के रहने वाले है।
गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में लगी थी गोली, प्रशंसकों का दुआओं लिए जताया आभार
एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, सुरक्षा जाल में फंसे
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope