• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री: ब्रजेश कठेरिया

A grand alliance government will be formed in Bihar, with Tejashwi Yadav as Chief Minister: Brajesh Katheria - Mainpuri News in Hindi

मैनपुरी । बिहार विधानसभा चुनाव में हर पार्टी की ओर से अपने-अपने दल के जीत के दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश कठेरिया ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश कठेरिया ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "14 तारीख को जब नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि बिहार की पूरी जनता इनकी जुमलेबाजी, इनके झूठे भाषणों और इनके झूठे वादों से तंग आ चुकी है। नतीजों में आप देखेंगे कि तेजस्वी यादव वहां के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि बिहार में अबकी बार एनडीए का पत्ता साफ होने वाला है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और किसी के बहकावे में नहीं आ रही है। एनडीए ने अपने घोषणा पत्र में सारे वादे झूठे किए हैं, यह जनता को पता है, और बिहार की कानून व्यवस्था लगातार खराब हो रही है, जनता इससे परेशान हो चुकी है।
ब्रजेश कठेरिया ने आगे कहा कि बिहार में पहले चरण में ही हम लोग अधिक से अधिक सीट जीत रहे हैं और बदलाव की लहर देखने को मिलने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अप्पू-टप्पू-पप्पू वाले बयान पर सपा नेता ब्रजेश कठेरिया ने कहा, "देश के महानतम नेताओं ने हमेशा शालीनता का ध्यान रखा है। कम से कम मुख्यमंत्री को तो अपने पद की शालीनता बनाए रखनी चाहिए। ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी कई सरकारें रहीं, लेकिन कोई इस तरह का बयान नहीं देता है जैसा मुख्यमंत्री योगी ने दिया है। अगर कोई किसी गरिमामय पद पर बैठा है तो उसे उस पद का ध्यान देना चाहिए।
एसआईआर के मुद्दे पर ब्रजेश कठेरिया ने कहा कि वे बार-बार लोगों को गुमराह करके सरकार बनाते रहते हैं। अब वे एसआईआर लेकर आए हैं। इसके जरिए वे जो भी करना चाहते हैं, मैं कहता हूं, आगे बढ़ो, हम उसे पार कर लेंगे। जनता आपकी हर हरकत पर नजर रख रही है। वे जानते हैं कि आप सत्ता से चिपके रहने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। लेकिन जनता ईमानदार और समझदार है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A grand alliance government will be formed in Bihar, with Tejashwi Yadav as Chief Minister: Brajesh Katheria
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, tejashwi yadav, chief minister brajesh katheria, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mainpuri news, mainpuri news in hindi, real time mainpuri city news, real time news, mainpuri news khas khabar, mainpuri news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved