• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घर में घुसकर लूटपाट के दौरान वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या

An old woman was beaten to death during a robbery in her house - Mainpuri News in Hindi

मैनपुरी। जनपद के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव में वृद्धा के घर में घुसकर उसके साथ लूटपाट कर उसकी पीट पीट कर हत्या किए जाने का मामला निकाल कर सामने आया है। बदमाश वृद्धा को अकेला पाकर रात उसके घर में घुस गए और उन्होंने वहां पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर वृद्धा को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मौक़े से साक्ष्य संकरण कर शव को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला भोगांव थाना क्षेत्र के गांव असफपुर से जुडा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी 95 वर्षीय नन्ही देवी बीते रात अपने घर में अकेली लेटी हुई थी। उनके परिवार के लोग किसी रिश्तेदारी में हो रहे विवाह में शामिल होने के लिए गए थे। बदमाश उनको अकेला देख उनके घर में दरवाजा तोड़कर दाखिल हो गए और उन्होंने घर में घुसकर अलमारी को तोड़कर उसमे से 20 हजार की नगदी और दो सोने की अंगूठियों को चुरा लिया इसके बाद वृद्ध महिला नन्ही देवी आंगन में लेटी थी बदमाशों ने उनके कान से टॉप्स खींच लिए उनके द्वारा शोर मचाने पर बदमाशों ने उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। घर से जब वह सुबह नहीं निकली तो आसपास के लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई तो उनके परिजनों को सूचना दी सूचना पर आए परिजनों ने घर की वृद्ध महिला को मृत पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार मौके पर पहुंच गए थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर वृद्ध महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वृद्ध महिला के नाती मोहित चौहान की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। -खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-An old woman was beaten to death during a robbery in her house
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mainpuri, bhogaon police station, robbery, old woman, beaten to death, miscreants, house invasion, night incident, crime news in hindi, crime news, mainpuri news, mainpuri news in hindi, real time mainpuri city news, real time news, mainpuri news khas khabar, mainpuri news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved