महोबा। उत्तर प्रदेश के जनपद महोबा के शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में रिश्तों की मर्यादा और विश्वास को तोड़ते हुए एक पिता ने अपनी ही दस साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया और फरार हो गया। घर लौटी मां को रोते-बिलखती बच्ची ने आपबीती बताई, सकते में आई मां ने सख्त कदम उठाते हुए अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में एक दंपत्ति अपने तीन बच्चों दो बेटियां और एक बेटे के साथ रहता है। रविवार दोपहर मां अपनी छोटी बेटी और बेटे को लेकर घर से आहर किसी काम से गई थी। आरोप है कि उस वक्त घर में मौजूद पिता ने घर पर रही अपनी दस साल की बच्ची को पास बुलाया और अश्लीलता करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ शुरू दी। बेटी के विरोध करने पर पिता ने उसका मुंह दबाया और उससे दुष्कर्म किया और भाग निकला।
देर शाम लौटी मां ने बच्ची की हालत देखी तो डर गई और बच्ची से कारण पूछा। बेटी ने अपने साथ घटी घटना की मां को पूरी दास्तां सुनाई। यह सुनते ही मां के होश उड़ गए। मां ने शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सारी दास्तां बताई और पति के खिलाफ खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस ने रात में दबिश देकर कल्याण सागर के पास से आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित मासूम बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहां उसका उपचार भी किया जा रहा है।
कोतवाली प्रभारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है।
--आईएएनएस
जस्टिस जोसेफ का नाम लौटाए जाने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार को लिया आडे हाथ
भारत-चीन संबंधों की रणनीतिक दृष्टिकोण से समीक्षा करेंगे : मोदी
PNB घोटाला : पीएम मोदी के पहुंचने से पहले हॉन्ग कॉन्ग से भागा नीरव मोदी
Daily Horoscope