महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के रमकुंडा पहाड़ की पत्थर खदान की करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। कार में सवार मामा और भानजे की मौत हो गई। यह जानकारी एसपी ने बुधवार को दी। इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस अधीक्षक एन.कोलांची ने बताया, "मंगलवार को महोबा शहर के भगत सिंह मुहल्ले का सुनील चौरसिया (32) अपने भानजे हिमांशु (19) को कार चलाना सिखाने के लिए रमकुंडा पहाड़ की सड़क पर ले गया था। हिमांशु कार चलाना सीख रहा था कि सामने पत्थरों से भरा ट्रक आने से कार अनियंत्रित होकर पत्थर खदान की करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।"
उन्होंने बताया कि हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई और उसके मामा सुनील ने झांसी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
अमेरिका के टेक्सास में स्कूल में फायरिंग, 18 बच्चों और 3 युवकों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर 1 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
आईपीएल 2022 - गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा
Daily Horoscope