• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुंदेलखंड: दलित की भूख से हो गई मौत, लेकिन प्रशासन ये नहीं मान रहा !

administration denied the death of Dalit due to hunger Bundelkhand - Mahoba News in Hindi

आर जयन, महोबा। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड़ में ऐला गांव के नत्थू रैदास की पिछले साल कथित तौर पर हुई भूख से मौत का मामला संसद में गूंजने के बाद महोबा जिले के घंडुआ गांव में एक दलित की भूख से हुई कथित मौत को प्रशासन ने अपनी आदतन नकार दिया है, हालांकि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट में कई दिनों तक खाना न खाने की पुष्टि हुई है।


रविवार को महोबा जिले के खन्ना थाने के घंडुआ गांव में बीमारी के दौरान कई दिनों तक खाना न मिलने से दलित मजदूर छोट्टन (38) की मौत का मामला सुर्खियों में आया, उसे मधुमेह की बीमारी थी। लेकिन उसकी पत्नी उषा के यह कहने पर कि ‘मनरेगा मजदूरी न मिलने से इलाज न करा पाने और कई दिनों तक खाना तक खाना न खाने से उसके पति मौत हुई है, मामला बेहद गंभीर हो गया था।


अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोबा महेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि ‘मृतक छोट्टन को मधुमेह की बीमारी थी और उसकी मौत से ही बीमारी से हुई है।’ उन्होंने स्वीकार किया कि ‘मृतक को कई दिनों से खाना नहीं मिला था, लेकिन यह भी संभव है कि वह बीमारी की वजह से खाना न खा सका हो।’ उन्होंने कहा कि ‘फिर भी मृतक के दाह संस्कार के लिए पांच हजार रुपये और परिवार के लिए पचास किलोग्राम अनाज का इंतजाम कर दिया गया है।’


उधर, मृतक की पत्नी उषा का आरोप है कि ‘पिछले एक हफ्ते से घर में एक भी अनाज नहीं था, उसका पति बीमार जरूर था, लेकिन मनरेगा की मजदूरी न मिलने की वजह से वह इलाज नहीं करा सकी और भूख व इलाज के अभाव में पति की मौत हुई है।’


उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे नरैनी क्षेत्र क्षेत्र के पूर्व विधायक गयाचरण दिनकर ने कहा कि ‘योगी सरकार भूख से दलितों की मौत और आॅक्सीजन से कमी से बच्चों की मौत को तवज्जव देती, बल्कि सड़क दुर्घटना में एक अन्ना जानवर की मौत पर धरती पलटने की कुबत रखती है।’ नरैनी क्षेत्र के सत्तारूढ़ दल भाजपा के विधायक राजकरन कबीर का कहना है कि ‘वह नई कार खरीदने के लिए झांसी में है, इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।’




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-administration denied the death of Dalit due to hunger Bundelkhand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: administration, denied, death, dalit, due to hunger, bundelkhand, postmortom report, up goverment, yogi adityanath, mahoba, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mahoba news, mahoba news in hindi, real time mahoba city news, real time news, mahoba news khas khabar, mahoba news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved