महाराजगंज। जनपद के एआरटीओ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी, अतुल कुमार की लाश आज उनके कमरे में फंदे से लटकती हुई पाई गई। इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अतुल कुमार बलिया जिले के निवासी थे और महाराजगंज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार्यस्थल पर दिए गए दबाव और तनाव के कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया। घटना की जानकारी उनके रूम पार्टनर ने कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में मौत के कारण का जिक्र हो सकता है, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। एआरटीओ विनय कुमार ने पुष्टि की है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और ड्यूटी के बाद इस दुखद घटना की सूचना मिली है।
इस घटना के बाद, विभाग में कामकाजी तनाव और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा शुरू हो गई है, और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
खराब स्वास्थ्य की खबरों को रतन टाटा ने किया खारिज, कहा- मैं ठीक हूं
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope