• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर

Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi should take a dip in Maha Kumbh: Devkinandan Thakur - Mahakumbh nagar News in Hindi

महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान किया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में हरिद्वार में गंगा में स्नान किया, लेकिन वह अब तक महाकुंभ में नहीं आए हैं।
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस संबंध में पूछे जाने पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "गंगा तो हर जगह है, लेकिन कुंभ तो यहां पर लगा है। इसलिए उन्हें यहां आकर स्नान करना चाहिए।"

उन्होंने अखिलेश के साथ ही साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी महाकुंभ में स्नान करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के वक्त ही मंदिरों में न जाएं। अभी कुंभ लगा है, यह सनातनियों का कुंभ है। पूरे देश की नजर कुंभ पर है। राहुल गांधी यहां पर आएं और हमारी सनातन बोर्ड बनाने की मांग में सहयोग करें।

महाकुंभ के आयोजन पर उन्होंने कहा कि यह भव्य कुंभ है। योगी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। जब भी कुंभ का आयोजन होता है, तो यहां इस बात पर बहुत चर्चा होती है कि सनातन मार्ग क्या होना चाहिए, सनातन लोगों को क्या शिक्षा दी जानी चाहिए। ये सारी बातें यहां तय होती हैं और यह तय करने वाले धार्मिक गुरु होते हैं, जो ज्ञान देते हैं।

उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को धर्म संसद होगी। हिंदू और सनातनियों के रूप में हमारी समस्या यह है कि हम सनातन के लिए कुछ भी मांगने के लिए कभी एक साथ नहीं आते। यही अवसर है कि हमें जातियों से ऊपर उठकर सनातन बोर्ड के गठन की मांग करनी चाहिए। मैं मानता हूं कि 27 जनवरी को जो धर्म संसद होगी, वह सनातनियों के लिए मंगल लेकर आएगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi should take a dip in Maha Kumbh: Devkinandan Thakur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mahakumbh nagar, uttar pradesh, prayagraj, maha kumbh, chief minister yogi adityanath, former chief minister akhilesh yadav, rahul gandhi\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, mahakumbh nagar news, mahakumbh nagar news in hindi, real time mahakumbh nagar city news, real time news, mahakumbh nagar news khas khabar, mahakumbh nagar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved