लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आए विनाशकारी तूफान में करीब 73 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में अपना चुनाव प्रचार बीच में ही छोडक़र शुक्रवार रात तक यूपी के आगरा लौट जाएंगे। दरअसल, ऐसे समय में सीएम के प्रदेश में होने के बजाय कर्नाटक में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने की आलोचना की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी अब शुक्रवार रात में ही आगरा पहुंच जाएंगे और वहां राहत कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद उनका कानपुर जाने का कार्यक्रम है। आपको बता दें कि बुधवार रात में आए तूफान में अकेले आगरा में ही 64 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी कई लोग हताहत हुए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस घटना को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी योगी पर तंज कसा था। गौरतलब है कि बीजेपी के प्रचार के लिए योगी आदित्यनाथ कर्नाटक पहुंचे थे।
उन्हें वहां पांच मई तक चुनाव प्रचार करना था लेकिन उन्होंने अचानक बीच में ही अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया और यूपी वापस लौट रहे हैं। कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने वाले हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मैराथन धावक फौजा सिंह का निधन, राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने जताया शोक
लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर भारतीय फैंस निराश, कहा- 'जीता मैच टीम इंडिया हारी'
Daily Horoscope