लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 31 जनवरी तक के लिए रद्द कर दी हैं। इनमें डॉक्टर, नर्स, संविदा कर्मी और दैनिक वेतन पर काम करने वाले लोग शामिल हैं। सरकार ने यह निर्णय कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए लिया है। परिवार कल्याण के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे द्वारा जारी किया गया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसमें कहा गया है कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग की जरूरत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा, "ये असाधारण समय है और सरकारी मशीनरी के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हर व्यक्ति की भूमिका अहम है। उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण अभियान के लिए सभी तैयारियां करने का बीड़ा उठाया है। साथ ही लोगों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं दी जाएंगी।"
इस हफ्ते की शुरूआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कोविड-19 को रोकने के लिए टीकाकरण करने में बस एक महीना बाकी है।
--आईएएनएस
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope