• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीएम योगी को इजाजत नहीं मिली तो फोन पर किया जनसभा को संबोधित

Yogi Adityanaths chopper not allowed to land in Bengal, UP CM calls govt anti people - Lucknow News in Hindi

लखनऊ/बालुरघाट। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित आज की रैली रद्द हो गई है। मुख्यमंत्री योगी के हेलीकॉप्टर को रविवार को पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेलीफोन पर भी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार और तृणमूल कांग्रेस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को यह बात माननी होगी कि वह लोकतंत्र में प्रशासन का दुरुपयोग नहीं कर सकतीं, जिस तरह से ऐसा पश्चिम बंगाल में किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगाल प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रहा है, यह बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को यहां उतरने की अनुमति नहीं दिए जाने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दक्षिण दिनाजपुर के जिला मजिस्ट्रेट के घर के बाहर रविवार को प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बिना पूर्व सूचना के रैली के लिए इजाजत देने से इनकार कर दिया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पश्मिच बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया में रैली को संबोधित करने वाले थे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट और उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज में ‘गणतंत्र बचाओ रैली’ को संबोधित करने वाले थे। रैलियां क्रमश: दोपहर एक और तीन बजे होने वाली थी। योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को बालुरघाट में बैठक स्थल के पास उतरना था। घोष ने कहा, ‘हमें अभी तक हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली है। इसलिए हमारे पार्टी कार्यकर्ता डीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे हैं।’

बीजेपी सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को रायगंज बीएसएफ शिविर के पास उतारने का निर्णय किया गया है। वहां से वह सडक़ के रास्ते बालुरघाट जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘रायगंज में दूसरी रैली को संबोधित करने के लिए वह वापस आएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Yogi Adityanaths chopper not allowed to land in Bengal, UP CM calls govt anti people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yogi adityanath, chopper, chopper not land in bengal, uttar pradesh chief minister yogi adityanath, ganatantra bachao rally, durga puja in west bengal, mamata banerjee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved