लखनऊ। मेरठ में चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए स्वामी चक्रपाणि महाराज ने एक बार फिर पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्हे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों की कठपुतली बताया। उन्होने प्रदेश में बढते अपराध को लेकर कहा कि यहां दंगे बढ़ रहे हैं, अलग-अलग समुदायों के लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू है लेकिन केन्द्र और राज्य सरकारों ने चुप्पी साध रखी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
योग दिवस पर बड़े कार्यक्रमों को लेकर चक्रपाणी महाराज ने बीजेपी सरकार व बाबा रामदेव पर भी हमला बोला। उन्होने कहा कि योगा भगवान शिव की देन है जबकि पीएम मोदी व बाबा रामदेव इसे अपने नाम से प्रचारित कर रहे हैं, ये गलत है।
चक्रपाणी महाराज ने राष्ट्रपति पद पर विपक्ष के बिखर जाने को विपक्ष की नाकामी बताते हुए कहा कि ऐसा पहले भी होता रहा है, राजनीति में ऐसी बातें होती रहती है। उन्होने सीएम योगी को लेकर कहा कि एक संत के रूप में योगी उपयुक्त हैं लेकिन राजनेता के तौर पर वह विफल साबित हो रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हर पद पर अपनी कठपुतली का दावेदर खड़ा कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope