नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ सरकार को आज एक माह पूरा हो गया है। गौरतलब है कि यूपी का सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ एक्शन में आ गए थे। पहले दिन से ही योगी आदित्यनाथ ने जनता के लिए कई बडे फैसले लिए। योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले राज्य की बिगडी कानून व्यवस्था पर ध्यान दिया। ज्ञातव्य है कि योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से साफ कह दिया है कि उनको 18 घंटे काम करना होगा। वहीं बीजेपी ने यूपी के लिए घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, योगी सरकार ने उन्हें पूरा कारने का प्रयास भी किया। पिछले एक माह से योगी सरकार लगातार बडे फैसले ले रही है। आइए जानते हैं योगी आदित्यनाथ ने जनता की भलाई के लिए एक माह में कौन-कौन से बडे फैसले लिए हैं।
किसानों की कर्ज माफी:
ज्ञातव्य है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि अगर यूपी में उनकी सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने खुद यूपी की जनता से यह वादा किया था। सरकार बनने के बाद योगी कैबिनेट की पहली बैठक 19 दिन बाद हुई। योगी सरकार ने इस बैठक में किसानों का एक लाख तक का फसली कर्ज माफ कर दिया। ज्ञातव्य है कि योगी सरकार ने किसानों का 36 हजार करोड का कर्ज माफ किया।
गन्ना किसानों को राहत:
योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए उनका बकाया भुगतान करने के आदेश दिए। योगी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानों का बकाया 14 दिन में देेने का फैसला किया गया। साथ ही योगी सरकार ने गेंहू और आलू की खरीद को लेकर बडे फैसले किए गए।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope