लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के महतवार गांव की एक महिला ने शनिवार रात कथित रूप से अपने दो बेटों की हत्या कर गढिय़ा रेलवे क्रासिंग में ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने रविवार को बताया कि बलिया-मऊ रेलवे लाइन के गढिय़ा रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी से पिंकी पासवान (25) का दो टुकड़ों में कटा शव बरामद हुआ है। जबकि उसके बेटों विंध्याचल (5) और कल्लू (3) के शव उसके ही घर से बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि महिला परिजनों से नाराज होकर रात में बेटों की हत्या करने के बाद खुद रेल पटरी पर पहुंची और कट कर अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि उसके घर में बुजुर्ग सास सुरतिया भर थी और पति दिनेश किसी काम से भदोही गया हुआ था। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope