लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई दी और शिवपाल यादव की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अपने चाचा (शिवपाल) को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिर शिवपाल ने भी पलटवार किया और कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी और आपके उपमुख्यमंत्री आपको गच्चा देंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी और कहा कि आपने चाचा को गच्चा दे दिया। चाचा हमेशा ऐसे ही मात खाता है, क्योंकि भतीजा चाचा से भयभीत रहता है।
शिवपाल और अखिलेश पर मुख्यमंत्री के इस तंज से पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा। इस पर सपा विधायक शिवपाल ने स्पीकर महाना से कहा कि तीन साल हम आपके संपर्क में रहे। गच्चा तो आपने भी दिया है। अब देख लीजिएगा 2027 में सपा फिर से आएगी।
शिवपाल ने फिर सरकार में हो रहीं खींचतान को लेकर योगी पर पलटवार किया और कहा, आपके डिप्टी चीफ मिनिस्टर हैं, वो आपको फिर गच्चा देंगे। शिवपाल के इस बयान पर योगी भी मुस्कुरा दिए।
मुख्यमंत्री योगी विधानसभा में मंगलवार को सपा विधायक द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में सपा के लोग डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट-वे में जुड़े रहते हैं। महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी खतरा है। मुलायम सिंह के लड़के वाले बयान पर भी उन्होंने तंज कसा। कहा, जिसने कहा था कि लड़के हैं गलती कर देते हैं, वह महिला सुरक्षा की क्या बात करेंगे?।
सीएम योगी ने कहा कि 2016 की तुलना में 2024 में दहेज के मामले में 16.5 प्रतिशत और दुष्कर्म के मामले में 25.5 प्रतिशत कमी आई है।
योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं व बच्चों पर होने वाले यौन उत्पीड़न पर आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा कि इन मामलों में आरोपियों को सजा देने में यूपी देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश के हर जिले में एक महिला थाना बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने सत्ता में आते ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था और सबसे पहले इसका विरोध सपा ने ही किया था।
संभल जाना मेरा अधिकार, मुझे जाने से रोकना संविधान के खिलाफ : राहुल गांधी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
देवेंद्र फडणवीस का नया कार्यकाल: ज्योतिषीय गणना में अवसरों और चुनौतियों का संयोग
Daily Horoscope