लखनऊ। पूवरेत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से पनवेल व गोरखपुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। रेलवे के इस निर्णय से वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को सुविधा मिलेंगी और उनके टिकट कन्फर्म हो सकेंगे।
पूवरेत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रेल प्रशासन दो जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाएगा। इन अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गई है। अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची छोटी हो जाएगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय के तहत 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 12 अगस्त को गोरखपुर से और 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 13 अगस्त को पनवेल से शयनयान श्रेणी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।
इसी प्रकार 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 13 अगस्त को गोरखपुर से और 15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
--आईएएनएस
एयर इंडिया विमान हादसा: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, जानें मुख्य बातें
पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope