लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के अन्य जिलों में बुधवार सुबह गर्म हवाएं चल रही हैं और तेज धूप निकली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, आज दिन में तेज धूप निकलेगी और आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा। दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि होने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार करने की उम्मीद है।
गुप्ता ने बताया कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार की तरफ से आने वाली हवाओं की वजह से उमस में भी इजाफा होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope