• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बारिश के कारण यूपी विधानसभा में भरा पानी, हजरतगंज चौराहे पर भी बाढ़ सा नजारा

Water filled in UP assembly due to rain, flood-like scene at Hazratganj intersection too - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली। लेकिन, बारिश का असर विधानसभा से लेकर दूसरे इलाकों में देखने को मिला। एक तरफ विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पानी से भर गया। दूसरी तरफ लखनऊ का मुख्य हजरतगंज चाैराहा भी तालाब बन गया।
दरअसल, बुधवार दोपहर हुई जोरदार बारिश से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली, कई इलाकों में जलजमाव का नजारा भी देखने को मिला। लगातार बारिश से लखनऊ विधानभवन के अंदर पानी भर गया और बाहर भी जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

नगर निगम कार्यालय सहित कई प्रमुख कार्यालयों में भी जलभराव हो गया। मंत्री आवास में भी पानी भरने की खबर आई। बारिश का असर राजधानी स्थित यूपी विधानसभा तक पहुंच गया। लखनऊ विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया। हर बार की तरह इस बार भी कुछ घंटे की बारिश ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी और प्रशासन के दावों को भी बेनकाब कर दिया।

इसी तरह लखनऊ के मुख्य चौराहा हजरतगंज भारी बारिश के कारण तालाब बन गया। हजरतगंज चौराहे पर भारी जलभराव हो गया। लोगों ने कहा कि हजरतगंज चौराहे पर जलभराव नगर निगम के दावे की पोल खोल रहा है। राजधानी में सीवर सफाई नहीं होने का खामियाजा आम जनता भुगत रही है। अगर सीवर की सफाई जिम्मदारों ने कराई होती तो अव्यवस्था देखने को नहीं मिलती।

वहीं, मौसम विभाग ने भारी वर्षा के मद्देनजर लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि असुरक्षित भवनों और पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।

राज्य में वर्तमान समय में यूपी विधानसभा सत्र जारी है। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया था। वहीं, बुधवार को जिस समय बारिश हो रही थी, उसके कुछ देर पहले नगर विकास मंत्री सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Water filled in UP assembly due to rain, flood-like scene at Hazratganj intersection too
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hazratganj, up assembly, water, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved