लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजमी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 51,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की है। वसीम रिजवी ने गुरुवार को कहा कि शिया वक्फ बोर्ड अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में था और सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो जितना अच्छा संभव हो सकता था 'सबसे अच्छा फैसला' रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "राम जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। चूंकि भगवान राम हम सभी के पूर्वज हैं, इसलिए हम 'वसीम रिजवी फिल्म्स' की ओर से मंदिर निर्माण की दिशा में राम जन्मभूमि न्यास को 51,000 रुपये दे रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत फैसले ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है, अदालत ने सुन्नी वक्फ बोर्ड के मस्जिद बनाने के लिए केंद्र को अलग से पांच एकड़ का भूखंड आवंटित करने का भी निर्देश दिया है।
--आईएएनएस
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope