लखनऊ । कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों
की हत्या का मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे उज्जैन के महाकाल मंदिर से
पकड़ा गया है। विकास के पकड़े जाने के बाद उसकी मां सरला देवी ने कहा कि
"वह हर साल उज्जैन के महाकाल मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करता था और
उनका श्रृंगार करवाता था। सरकार जो उचित हो करेगी। हमारे कहने से कुछ नहीं
होगा।"
उन्होंने कहा कि भोले बाबा ने ही आज मेरे बेटे की जान बचाई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरला
देवी ने कहा कि टीवी से उन्हें विकास की गिरफ्तारी की जानकारी मिली। अब
सरकार जो करना चाहती है करे। सरकार बहुत बड़ी है। हमें नहीं पता क्या करना
चाहिए।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले की
विवेचना की जा रही है। यूपी पुलिस विकास को लेने के लिए मध्य प्रदेश के लिए
रवाना हो चुकी है। इस मामले में अन्य दोषियों की तलाश जारी है। हम तब तक
आराम नहीं करेंगे। जब तक की सारे दोषी पकड़े नहीं जाते।
ज्ञात हो कि
कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर के दौरान हुए खूनी
संघर्ष में सीओ सहित पुलिस के आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। अपराधियों ने
पुलिस बल को चारों ओर से घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी और आठ जवानों
को मौत के घाट उतार दिया था।
--आईएएनएस
बिहार गठबंधन सरकार में कांग्रेस को मिलेंगे 3 मंत्री पद : भक्तचरण दास
इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, एस. जयशंकर का वीडियो चलाया
15 अगस्त से पहले दिल्ली, पंजाब और असम में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Daily Horoscope