• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव : ओपी राजभर बोले, 'एनडीए सरकार में ही हमारे समाज को मिला सम्मान'

Vijayotsav of Maharaja Suheldev: OP Rajbhar said, Our society got respect only in NDA government - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने राजभर महाराजा सुहेलदेव के योगदान की सराहना की और एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की, जबकि विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि प्राचीन काल में आक्रांता सालार गाजी ने देश पर कब्जा करने की नीयत से बहराइच की ओर कूच किया था। तब राजभर महाराजा सुहेलदेव ने आसपास के राजाओं के साथ मिलकर युद्ध लड़ा और सालार गाजी को मलिहाबाद के चित्तौरा झील के किनारे हरा दिया।
राजभर ने कहा कि सुहेलदेव ने देश की एकता और अखंडता को बचाया, संपत्ति को लुटने से रोका और गुलामी से आजादी दिलाई। लंबे समय से वह और उनकी पार्टी सुहेलदेव के इतिहास को सामने लाने की कोशिश कर रहे थे। अब यह सपना साकार हो रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बहराइच में राजभर महाराजा सुहेलदेव की भव्य मूर्ति का अनावरण करेंगे।
उन्होंने कहा, “यह आयोजन युवाओं को संदेश देगा कि हमारे वीर योद्धाओं ने देश की रक्षा के लिए क्या-क्या संघर्ष किए। उनके नेतृत्व और व्यक्तित्व को समझने का मौका मिलेगा।”
राजभर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने वोट की राजनीति के लिए सुहेलदेव के इतिहास को दबाने की कोशिश की लेकिन एनडीए सरकार में उन महापुरुषों का सम्मान हो रहा है, जिन्हें पहले भुला दिया गया था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्मारक का शिलान्यास किया और अब योगी आदित्यनाथ इसका अनावरण कर रहे हैं।
राजभर ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “2017 से यूपी में सपा और कांग्रेस ‘नौ दो ग्यारह’ हो गए। विकास के हर काम में ये पीछे रह गए।”
उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। बताया कि मोदी और योगी के नेतृत्व में एयर कनेक्टिविटी, सड़क कनेक्टिविटी में सुधार हुआ। एक्सप्रेस-वे, 6-लेन और 4-लेन सड़कें बनीं। गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ। किसानों को सम्मान निधि सीधे खाते में मिल रही है। जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदला गया।
राजभर ने कहा, “नौजवान, बुजुर्ग, किसान, व्यापारी, बेरोजगार—सबके लिए विकास के रास्ते खुले हैं। सपा, कांग्रेस और बसपा तो ‘नौ दो ग्यारह’ हो गए हैं।"
राजभर ने दावा किया कि एनडीए सरकार विकास और सम्मान की दिशा में आगे बढ़ रही है, जबकि विपक्ष हाशिए पर है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vijayotsav of Maharaja Suheldev: OP Rajbhar said, Our society got respect only in NDA government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: op rajbhar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved