कोंच। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ते जानलेवा हमलों और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर बुधवार सुबह जालौन के कोंच नगर में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन एसडीएम ज्योति सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित किया गया। पत्रकारों ने मांग की है कि ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए।
पत्रकार संगठन से जुड़े सदस्यों ने ज्ञापन में हाल की घटनाओं का उल्लेख किया, जिसमें फतेहपुर और हमीरपुर में पत्रकारों पर हुए हमले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं ने पत्रकारों में भारी आक्रोश उत्पन्न किया है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे पत्रकारों के समर्थन में ठोस कदम उठाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस ज्ञापन के दौरान डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के कोंच तहसील अध्यक्ष संजय सोनी, ब्रजेन्द्र मयंक, पीडी रिछारिया, अंजनी श्री वास्तव, अफजाल खान, हरिश्चंद्र तिवारी, तरुण निरंजन, रविकांत द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, राहुल राठौर, नवीन कुशवाहा, अतुल चतुर्वेदी, आलम खान, दुर्गेश कुशवाहा, हरिमोहन, सौरभ मिश्रा, राजेन्द्र यादव और मृदुल दांतरे सहित कई पत्रकार मौजूद थे।
इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से महत्वपूर्ण बना दिया है, और संगठन ने इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope