लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की घोषणा के साथ ही अधिसूचना जारी हो गई है। इसके साथ ही उप्र में आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 32 दिनों में निकाय चुनाव संपन्न कराया जाएगा। चुनाव तीन चरणों में होंगे और मतगणना 1 दिसंबर को होगी। निकाय चुनाव की घोषणा करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा कि सभी 16 नगर निगमों में ईवीएम और अन्य में पेपर बैलट से मतदान कराया जाएगा। सूबे के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 439 नगर पंचायतों में चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगी। वोटों की गिनती 1 दिसंबर को होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अग्रवाल ने बताया कि 22 नवंबर को 24 जनपदों में चुनाव होगा़ 26 नवंबर को 25 जनपदों में और 29 नवंबर को 26 जिलों में मतदान होगा। 22 नवंबर को 5 नगर निगम, 71 पालिका परिषद और 154 नगर पंचायतों में होगा नगर निकाय चुनाव होगा तथा 26 नवंबर को 6 नगर निगम, 51 पालिका परिषद और 132 नगर पंचायतों का चुनाव होगा।
अग्रवाल ने बताया कि 29 नवंबर को 5 नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतों का चुनाव होगा।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे, 7 को बचाया...देखें तस्वीरें
दुर्लभ बीमारियों के लिए दवाओं के आयात पर सीमा शुल्क से छूट
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope