• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

UTTAR PRADESH : दूसरे चरण की 8 सीटों पर 62.30 प्रतिशत मतदान

UTTAR PRADESH: 62.30 percent polling for 8 seats in second phase - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर गुरुवार को 62.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वर्ष 2014 में इन्हीं आठ सीटों पर 61. 87 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ क्षेत्रों में शाम छह बजे के बाद भी मतदाता कतारों में खड़े थे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकेटेश्वर लू ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है।

उन्होंने बताया कि अमरोहा में सर्वाधिक 68. 77 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद अलीगढ़ में 62.80 प्रतिशत, बुलंदशहर में 62.14 प्रतिशत, नगीना में 62.10, हाथरस 61.25 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 61.16 प्रतिशत, मथुरा में 60.56 प्रतिशत और आगरा में सबसे कम 59.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

लू ने बताया, "द्वितीय चरण में नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,41,94,132 मतदाता मतदान के पात्र हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 76,36,857 और महिला मतदाताओं की संख्या 65,56,504 है। इसमें 771 थर्ड जेन्डर मतदाता भी हैं। आठ लोकसभा सीटों के लिए कुल 8,751 मतदान केन्द्र बनाए गए थे।"

उन्होंने बताया कि मतदान में कुल 16,163 बैलट यूनिट, 16,163 कन्ट्रोल यूनिट तथा 16,163 वीवीपैट इस्तेमाल किए गए। इसमें माक पोल के दौरान 114 बैलट यूनिट और 116 कन्ट्रोल यूनिट और 246 वीवीपैट बदले गए। मतदान के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट में 66 बैलेट यूनिट, 64 कन्ट्रोल यूनिट तथा 225 वीवीपैट बदले गए।

अमरोहा से भाजपा उम्मीदवार और वहां के मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर ने बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के नौगांवा सादात में एक पुरुष मतदाता को बुर्का पहनकर फर्जी मतदान करते हुए पाया गया है। हालांकि इस आरोप को चुनाव आयोग ने गलत बताया है।

बुलंदशहर के सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह मतदान के दौरान मतदान केंद्र के अंदर जाकर मतदान की अपील करते पाए गए। इस पर जिला प्रशासन ने उन्हें नोटिस जारी किया है। जिला प्रशासन ने उन्हें मतदान खत्म होने तक नजरबंद भी किया था। उनके बारे में रिपोर्ट केन्द्रीय चुनाव आयोग को भी भेजी गई है।

मतदान प्रारम्भ होने से पहले हाथरस के सिकंदराराऊ में पोलिंग पार्टी को लेकर पहुंची बस के परिचालक की हृदय गति रुकने से मौत होने की खबर है।

सूत्रों के अनुसार, परिचालक राघवेंद्र सिंह फिरोजाबाद के भूरा शेरपुर गांव का रहने वाला था। बुधवार शाम वह पोलिंग पार्टी लेकर आया था और बस के अंदर ही सो गया था। सुबह उठने के थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई।

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।

आईजी (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया, "पहले चरण के मुकाबले इस चरण में करीब 20 फीसदी ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया था। बॉर्डर सीलिंग के लिए 482 अंतर्राज्यीय और 129 अंतर्राष्ट्रीय बैरियर लगाए गए थे। उप्र 100 के दस्ते को चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील जगहों और रास्तों के अनुसार लगाया गया था।"

दूसरे चरण का चुनाव कई सियासी दिग्गजों का भाग्य तय करेगा। इनमें मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर, आगरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एस़ पी़ सिंह बघेल और हाथरस से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन प्रमुख रूप से शामिल हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UTTAR PRADESH: 62.30 percent polling for 8 seats in second phase
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uttar pradesh loksabha election 2019 general election 2019 aam chunav 2019 voting 6230 polling second phase उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव मतदान, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved