• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्तरप्रदेश कोरोनासंकट: UP के 25 जिलों में 55 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए

Uttar Pradesh: 55 hotspots identified in 25 districts - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दूसरे चरण प्रदेश के 25 जिलों में 55 नए हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। गृह सचिव ने शनिवार को पत्रकारों से बताया कि पहले चरण में राज्य सरकार ने 125 हॉटस्पॉट चिन्हित किए थे। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 329 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कुल 2863 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है। दूसरे चरण में 25 जिलों में 55 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। दूसरे चरण में अब तक 1,13,799 मकानों में 7 लाख व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में 68 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 900 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट वाले इलाकों में फल और सब्जी वितरण के लिए 978 गाड़ियां लगाई गई हैं। साथ ही 1211 व्यक्तियों के द्वारा 902 प्रोविजनल स्टोर से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है। अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट चिन्हित किए जाने की तारीफ प्रधानमंत्री के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में भी हुई। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए यूपी सरकार द्वारा अपनाई गई इस रणनीति को देश के दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा 14,342 लोगों के खिलाफ एआईआर दर्ज की गई। अब तक कुल 35,569 लोग गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा 14,60,095 वाहनों की सघन चेकिंग में 20,898 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान 6,09,60,384 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 1,46,800 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं।
अवस्थी ने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 464 लोगों के खिलाफ 368 एफआईआर दर्ज करते हुए 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। इसके तहत अब तक 155 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है जो जांच के बाद कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Uttar Pradesh: 55 hotspots identified in 25 districts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uttar pradesh, 55 hotspots identified in 25 districts, coronaviruslockdown, coronavirusindia, coronavirus, lockdown, covid 19, covid-19 lockdown, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved