• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फरीदाबाद में 'ऊर्जा की उड़ान' में दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर को दिया गया मंच

Urja Ki Udaan in Faridabad gives platform to differently abled and transgenders - Faridabad News in Hindi

फरीदाबाद। हरियाणा महिला आयोग ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में शनिवार को 'ऊर्जा की उड़ान' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की।
इस कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं, ट्रांसजेंडर और उपेक्षित महिलाओं को मंच दिया गया। मंत्री असीम गोयल ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रतिभागियों के रैंप पर किए गए परफॉर्मेंस की सराहना की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग महिलाओं, ट्रांसजेंडर और उपेक्षित महिलाओं का मनोबल बढ़ाना था। मंत्री असीम गोयल ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर महिला आयोग की प्रशंसा की और सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि हमने उन बेटियों को आगे लाने का प्रयास किया है, जिन्हें समाज ने ठुकराया है। दिव्यांग महिलाओं और ट्रांसजेंडर ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और आयोग का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें ऐसा मंच प्रदान किया, जिससे उनके हौसले में इजाफा हुआ है।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री असीम गोयल ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर वह महिला आयोग को बधाई देते हैं। कार्यक्रम में दिव्यांग महिलाओं द्वारा फैशन को लेकर रैंप पर परफॉर्म किया गया, वह अद्भुत था। विभाग का मंत्री होने के नाते मुझे इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसमें दिव्यांगों के अलावा ट्रांसजेंडर और वह महिलाएं शामिल रहीं, जिन्होंने जिंदगी में बहुत दुख सहे।

इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 70 प्लस का नारा देने वाली कांग्रेस पहले अपने 70 नेताओं को इकट्ठा कर ले। इनेलो-बसपा के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी तुक्के से जीत गई, लेकिन बाकी जगह इनका क्या हाल हुआ, वह सब जानते हैं। मैं तो इन्हें वोटकटवा पार्टी मानता हूं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए भरपूर मेहनत कर रही है। पीएम मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार आ रही है।

कार्यक्रम में शामिल हुई दिव्यांग महिला सविता वर्मा ने कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत ही मोटिवेटिव था। अच्छा लगता है, जब कुछ लोग हमें आगे बढ़ता देखना चाहते हैं। अन्य दिव्यांगों ने भी कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और आयोग का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें ऐसा मंच प्रदान किया है। ट्रांसजेंडर सिमी ने बताया कि 'ऊर्जा की उड़ान' कार्यक्रम में उन्हें बुलाया गया है, जिससे वह गौरवांवित महसूस कर रही हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Urja Ki Udaan in Faridabad gives platform to differently abled and transgenders
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: urja ki udaan, faridabad gives platform, differently abled, transgenders, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, faridabad news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved