• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उप्र : 17वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से

UP: The first session of 17th Assembly will be held from Monday May 15th - Lucknow News in Hindi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 15 मई से शुरू हो रहा है। इस बार सदन में पहली बार बड़ी संख्या में नए विधायक दिखेंगे। वहीं कई दिग्गज नदारद रहेंगे। सत्ता परिवर्तन के कारण अधिकतर सदस्यों की सीट बदली दिखेगी। विधानसभा में सबसे बड़ा आसन विधानसभा अध्यक्ष का होता है। करीब 15 साल बाद भाजपा विधायक इस कुर्सी पर विराजमान रहेगा। भाजपा ने भगवंतनगर से विधायक हृदय नारायण दीक्षित ( 69) को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है। वहीं नेता सदन की कुर्सी पर अब तक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बैठा करते थे। इस पर अब योगी आदित्यनाथ बैठे हुए दिखेंगे। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर स्वामी प्रसाद मौर्य बैठा करते रहे हैं, लेकिन अब इस आसन पर सपा के राम गोविंद चौधरी दिखेंगे।
इसी तरह संसदीय कार्यमंत्री के रूप में विपक्ष के आरोपों का जवाब देने का काम आजम खां करते थे, लेकिन अब यह कार्य सुरेश कुमार खन्ना करेंगे। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का पक्ष अब स्वामी प्रसाद मौर्य नहीं, बल्कि लालजी वर्मा रखेंगे और कांग्रेस का पक्ष प्रदीप माथुर की जगह अजय कुमार लल्लू रखेंगे।
बीते कई सालों तक बसपा का गुणगान करने वाले करीब दर्जन भर नेता इस बार भाजपा सरकार का बखान करते नजर आएंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, चौधरी लक्ष्मी नारायण, दारा सिंह चौहान, एस.पी. बघेल, नंद गोपाल नंदी, धर्म सिंह सैनी इस बार सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए दिखेंगे, क्योंकि ये सभी नेता योगी सरकार में मंत्री है।
सदन में अर्से से अपनी आवाज बुलंद करने वाले कई नेता इस बार सदन में नहीं दिखेंगे। सपा नेता अवधेश प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, अरविंद सिंह गोप, शाहिद मंजूर, नारद राय, रियाज अहमद, फरीद महफूज किदवई राजीव कुमार सिंह इस सदन से गायब रहेंगे, क्योंकि ये सभी चुनाव हार गए हैं। इसके अलावा सत्ता परिवर्तन के कारण अधिकांश विधायकों का स्थान बदला रहेगा।
17वीं विधानसभा का पहला सत्र हंगामेदार होगा। लोकसभा की तर्ज पर यहां भी विपक्ष का जनाधार सिमट गया है। ऐसे में विपक्षी दल हंगामा करने से नहीं चूकेंगे। हर बार की तरह इस बार भी कानून व्यवस्था का मुद्दा सदन में विपक्ष जोर शोर से उठाएगा। इसमें सहारनपुर और गोरखपुर में भाजपा जनप्रतिनिधियों का मामला प्रमुखता से उठाने की तैयारी है।
इसके अलावा भगवा बिग्रेड द्वारा कानून को हाथ में लिए जाने की कोशिशों के मामले विरोधी दल प्रमुखता से उठाएंगे। सभी विपक्षी दल सरकार के खिलाफ रणनीति बनाने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP: The first session of 17th Assembly will be held from Monday May 15th
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up assembly, up assembly first session, first session, 17th assembly, monday may 15th, hriday narayan dixit, up assembly speaker, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved