प्रयागराज। प्रयागराज जिले के बहादुरपुर के कांदी गांव में शुक्रवार को एक अस्थायी गोशाला में 35 गायें मृत पाई गईं। इससे इलाके के लोग सदमे में हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन मौतों के पीछे लगातार बारिश व आकाशीय बिजली के गिरने को कारण बताया जा रहा है।
जिलाधिकारी भानू चंद्र गोस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जानवरों की मौत आकाशीय बिजली से हुई। प्रथमदृष्टया यही कारण लग रहा है।’’
यह घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अधिकारियों को गोशालाओं की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने व जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए सभी तरह की सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश देने के कुछ दिनों बाद सामने आई है।
बीते सप्ताह कन्नौज में एक दर्जन से ज्यादा गायों की एक गोशाला में भूखे होने की वजह से मौत हो गई। इन मौतों को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया था।
(आईएएनएस)
सभापति के खिलाफ नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : रिजिजू
अतुल सुभाष खुदकुशी मामला : भाई ने कहा, FIR दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की
संजय मल्होत्रा ने अगले 3 वर्षों के लिए RBI के 26वें गवर्नर का कार्यभार संभाला
Daily Horoscope