लखनऊ। मिल्रिटी इंटेलिजेंस और उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयुक्त अभियान में भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर मासूम युवाओं को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। एसटीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरोह के सदस्यों में से एक सेवारत सैनिक और अन्य पूर्व सैनिक शामिल है, जो पैसों की ठगी और हेराफेरी करने के लिए खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पेश करता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिरोजाबाद का राम बरन सिंह उर्फ राहुल (वर्तमान में भारतीय सेना में सिपाही के रूप में नागालैंड में तैनात हैं), गाजीपुर जिले का अमित कुमार सिंह (पूर्व सैनिक), उन्नाव के शुभम पटेल उर्फ कुणाल (फर्जी भारतीय सेना कमांडो) और इटावा जिले के जसवंत नगर के दिनेश कुमार यादव को पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, गिरफ्तार किए गए गिरोह से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं, ताकि उनके काम करने के तौर-तरीकों और संचालन की सीमा का पता लगाया जा सके।(आईएएनएस)
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope