• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी : सपा विधायक ने डालीबाग फ्लैट आवंटन में धांधली का गंभीर आरोप लगाया

UP: SP MLA alleges serious irregularities in Dalibagh flat allotment - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । लखनऊ के डलीबाग इलाके में 72 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने प्रदेश सरकार पर गरीबों को फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में धांधली करने का गंभीर आरोप लगाया। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आज डालीबाग में 72 फ्लैटों की चाबी आवंटियों को सौंपने की बात कही जा रही है। यह स्थान मेरे विधानसभा क्षेत्र में आता है। लॉटरी 10 नवंबर को होनी थी, लेकिन यह इतनी पहले कैसे हो गई? 3 नवंबर की रात तक फॉर्म लिए जाने थे और 10 नवंबर को लॉटरी खुलनी थी। जब मैंने जानकारी ली तो बताया गया कि लॉटरी वाले दिन आपको भी बुलाया जाएगा, लेकिन मुझे बुलाया नहीं गया। ऐसे में फ्लैट आवंटन की प्रक्रिया में बड़ी धांधली करके जल्दबाजी में लॉटरी खोली गई।" उन्होंने जांच की मांग उठाते हुए कहा, "मकान के आवंटन में पूरी निष्पक्षता नहीं बरती गई है। अगर निष्पक्षता बरती जाती तो 10 नवंबर के दिन ही लॉटरी खुलती। इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिसको लेकर जांच होनी चाहिए।"
मेहरोत्रा ने कहा, "अगर डालीबाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल कालोनी बनाकर 72 गरीबों को मकान दिए जा रहे हैं, तो इसे निशुल्क दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार इसके बदले 10 से 12 लाख रुपए क्यों ले रही है? अगर सरकार यह कह रही है कि उसने गरीबों को मकान दिया है, तो वह यह बताए कि इतने रुपए देकर जो मकान खरीदेगा, वह गरीब कहां से होगा? सरकार को यह मकान निशुल्क देने चाहिए थे, और यह उसे देना चाहिए जिसके पास अन्य कोई भी मकान नहीं है।"
सपा विधायक ने बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, "बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को है, जिसके लिए मंगलवार शाम को राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार बंद हो गया। बिहार चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन जीत रहा है। इस बार यह तय माना जा रहा है कि बिहार में हमारी सरकार बन रही है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP: SP MLA alleges serious irregularities in Dalibagh flat allotment
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up, sp, dalibagh, samajwadi party, ravidas mehrotra, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved