लखनऊ । धान के बाद योगी सरकार ने रिकार्ड खरीद के साथ यूपी के मूंगफली और मक्का किसानों की किस्मत भी बदल दी है। राज्य सरकार ने पिछले साल के मुकाबले इस बार मूंगफली की चार गुना अधिक खरीद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
योगी सरकार ने यूपी में मक्का किसानों के लिए पहली बार खरीद के द्वार खोल दिए। पहले साल ही सरकार ने प्रदेश के 24,859 मक्का किसानों से उनकी फसल खरीद कर 16704.58 लाख रुपये का भुगतान किया है । तय समय सीमा से दो महीने पहले ही लक्ष्य से ज्यादा धान की खरीद कर रिकार्ड कायम करने वाली योगी सरकार ने अब उत्तर प्रदेश के मक्का और मूंगफली किसानों को बड़ी खरीद का तोहफा दिया है। पहली बार मक्का की खरीद शुरू करने वाली राज्य सरकार ने 16 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 106.41 फीसदी अधिक मक्का की खरीद किसानों से की है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने 24,859 किसानों से 16 जनवरी तक 1,06412 मी.टन मक्का की खरीद की। मक्का किसानों को 16704.58 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है । पहले साल के लिए मक्का खरीद का लक्ष्य 1,00000 मी. टन तय किया गया था। मक्का खरीद के लिए योगी सरकार ने प्रदेश भर में कुल 110 केंद्र तय किए थे। सबसे ज्यादा 24 खरीद केंद्र कानपुर संभाग में बनाए गए थे। अलीगढ़ संभाग में 18 और देवीपाटन संभाग में 15 मक्का खरीद केंद्र बनाए गए थे।
मूंगफली किसानों के लिए योगी सरकार ने इस साल को बेहद खास बना दिया है । पिछले साल के मुकाबले राज्य सरकार ने प्रदेश के अलग अलग जिलों से कुल 6365 मी. टन मूंगफली की खरीद की है, जो कि पिछले साल के मुकाबले चार गुना से भी ज्यादा है। पिछले साल 1546 मी. टन मूंगफली की खरीद की गई थी।
--आईएएनएस
कोविड-19 का सबसे खराब दौर खत्म होता नजर आ रहा : उपराष्ट्रपति नायडू
ममता ने एलपीजी मूल्य वृद्धि के खिलाफ सिलीगुड़ी में मार्च निकाला
महिला दिवस से पहले तेलंगाना सरकार का महिला कर्मचारियों को खुशखबरी
Daily Horoscope