• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गांधी जयंती पर 107774 नल कनेक्शन देकर यूपी ने बनाया रिकॉर्ड

UP created record by giving 107774 tap connections on Gandhi Jayanti - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर योगी सरकार ने एक लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से स्वच्छ पेयजल का तोहफा दिया। अकेले यूपी ने इस दिन 107774 गरीब परिवारों तक नल कनेक्शन देकर देश में रिकॉर्ड बनाया है।20 दिन में दूसरा मौका है, जब यूपी ने फिर से यह उपलब्धि हासिल की।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान जैसे कई राज्य 2 अक्टूबर को 10 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। जबकि गांधी जयंती के दिन देश में कुल 134968 नल कनेक्शन किए गए। उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने में बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर जैसे जिलों ने सर्वाधिक घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाकर बड़ा योगदान दिया है।

गांधी जयंती पर तमिलनाडु ने 10064, आंध्रप्रदेश ने 3121, महाराष्ट्र ने 2954, पश्चिम बंगाल ने 2159, राजस्थान ने 2027, छत्तीसगढ़ ने 1517, उड़ीसा ने 1439, कर्नाटक ने 1422, मध्य प्रदेश ने 696, झारखंड ने 627, उत्तराखंड ने 514 ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन देकर पानी की सप्लाई शुरू की। जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, अरुणांचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम में गांधी जयंती के दिन एक भी नल कनेक्शन नहीं हुए।

नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने बताया कि यूपी में 20 दिन में दूसरी बार नंबर एक बनाए जाने वाले जिलों में सबसे ऊपर बुलंदशहर रहा। यहां गांधी जयंती पर 7506 ग्रामीण परिवारों को नल से जल की सुविधा दी गई। शाहजहांपुर में 6418, मिर्जापुर में 6054, वाराणसी 5047, गोरखपुर 4012 में भी सबसे अधिक परिवारों को नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया। इसके बाद बरेली 3681, सीतापुर में 2857, देवरिया 2516, मेरठ 2356, हरदोई में 2158, गोंडा में 2488, श्रावस्ती ने 2023 नल कनेक्शन देकर यूपी को देश भर में दूसरी बार एक लाख से अधिक नल कनेक्शन देने में नंबर एक पर पहुंचाया।

उत्तर प्रदेश में अभी तक नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से 4843733 घरों तक नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा चुका है। उड़ीसा 4651759, केरल 3057249, राजस्थान 2928134, असम 2500622, अरुणांचल प्रदेश 153009, झांरखंड 1439077, उत्तराखंड 992206, त्रिपुरा 402413, मणिपुर 334864, मेघालय में 257794 घरों तक नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर भी नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने यूपी में 1 लाख 20 हजार 821 कनेक्शन देकर देश में रिकॉर्ड स्थापित किया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP created record by giving 107774 tap connections on Gandhi Jayanti
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gandhi jayanti, mahatma gandhi, lal bahadur shastri, yogi government, up created record by giving 107774 tap connections on gandhi jayanti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved