लखनऊ । उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने पूर्व विधायक नावेद काजिम अली खान को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, नावेद काजिम अली खान ने रामपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित किया है। कांग्रेस की अनुशासन समिति ने गुरुवार को खान को पत्र जारी कर कहा है कि उनका भाजपा को समर्थन अनुशासनहीनता है। समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा उत्तर प्रदेश के राजनीतिक सर्कल में अच्छी तरह से जानी जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपने समर्थन की घोषणा केवल आजम खान के साथ हिसाब बराबर करने के लिए की थी। आजम खान को नफरत के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राज्य विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद रामपुर में उपचुनाव की जरूरत पड़ी।
--आईएएनएस
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर रचा इतिहास, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व कप जीता
राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, अमित शाह को सीधी चुनौती दी, कहा : लाल चौक पर यात्रा निकालें, देखिए खबर सहित तस्वीरें...
पुलिसकर्मी की गोली से घायल ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री का निधन
Daily Horoscope