• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी सीएम योगी ने मुंबई में अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों से किया संवाद, यहां पढ़ें

UP CM Yogi interacted with actors, producer-directors in Mumbai - Lucknow News in Hindi

मुंबई/लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कला के क्षेत्र में आपने समाज को नई दिशा देने में भी योगदान दिया। ऐसे अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों का वह स्वागत करते हैं। यूपी से मुंबई के दो कलाकारों को सांसद बनाकर भेजा गया है, जो संसद को फिल्म जगत की पीड़ा और चुनौतियों से अवगत कराते हैं।

सीएम ने अभिनेताओं, निर्माता-निर्देशकों से कहा, "कला ईश्वरीय वरदान है। हर किसी के पास नहीं हो सकती। हम सकारात्मक भाव से देखेंगे तो फिल्मों ने समाज को जोड़ने में बड़ा योगदान दिया है। हिंदी फिल्मों ने प्रचार-प्रसार में उत्तर से दक्षिण व पूरब से पश्चिम तक अविस्मरणीय योगदान दिया है। हमारी फिल्मों ने एकता व अखंडता में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।"



उन्होंने कहा, "आरोप तो भगवान राम पर भी लगे। आरोप-प्रत्यारोप चलते हैं। उसकी परवाह के बिना सकारात्मक दृष्टि से आगे बढ़ना चाहिए। यूपी में आपकी रुचि को देखकर प्रसन्नता हुई। यूपी आपके केंद्रबिंदु में है। यूपी को आपके प्रयास से 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट और 2020 में 68वें फिल्म समारोह में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के रूप में स्पेशल मेंशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था। अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल गोवा (2021) में मोस्ट फिल्म शूटिंग फ्रेंडली स्टेट के रूप में तथा 2022 में भी मुंबई में भी यूपी को एक अवॉर्ड मिला।"

उन्होंने कहा, यूपी में सुरक्षा के साथ कनेक्टविटी भी अच्छी हुई है। बड़े महानगरों के साथ छोटे शहरों को भी जोड़ा है। 2017 तक दो एयरपोर्ट (लखनऊ-वाराणसी) क्रियाशील थे। आज 9 क्रियाशील हैं। 10 एयरपोर्ट पर कार्य कर रहे हैं। इन्हें शीघ्र क्रियाशील करने जा रहे हैं। चित्रकूट में एयरपोर्ट व सोनभद्र में भी एयर कनेक्टिवटी की सुविधा देंगे। यूपी के चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने वनवास का सर्वाधिक समय व्यतीत किया था। वहां एयरपोर्ट भी है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली को जोड़ा है। दिल्ली से 4 घंटे में चित्रकूट पहुंच जाएंगे। बेहतरीन कनेक्टविटी हमने उपलब्ध कराई है। पूर्वी यूपी में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे की सुविधा दिलाई।

सीएम ने कहा, "कभी लोग आजमगढ़ के नाम से डरते थे। मुंबई में तो रूम नहीं मिलता था। आज आजमगढ़ ने मुंबई के कलाकार को सांसद बना दिया। पूर्वाचल एक्सप्रेसवे आजमगढ़ से होकर जा रहा है। वहां लोग सुरक्षित हैं। आजमगढ़ से आने वाले व्यक्ति को अब संदेह से नहीं देखा जाता। यूपी के तराई क्षेत्रों में वहां नेशनल पार्क हैं। सैकड़ों वर्षो की विरासत जुड़ी है।"

योगी ने कहा, "बुंदेलखंड में किले ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। फिल्म शूटिंग के लिए सुरक्षा के साथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी यूपी में आपको मिलेगी। यूपी ने कला के क्षेत्र में कभी बहुत बड़ा योगदान दिया था। आज भी दे रहा है। उस विरासत को संरक्षित व प्रोत्साहित करना हमारा दायित्व है। इसके तहत मेरा जब मुंबई में आना होता है तो इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से संवाद करना चाहता हूं। यूपी में फिल्म सिटी की कार्रवाई उसी का हिस्सा है। इसमें आप लोग रुचि लें। फिल्म सिटी कैसी होना चाहिए। आने वाले 50-100 वर्षो में टेक्नोलॉजी कहां जाने वाली है। उसके लिए हम अभी से कार्य करेंगे। राज्य सरकार अपना सहयोग देगी। वर्तमान के साथ भविष्य की चुनौतियों के साथ अभी से ढालना शुरू करेंगे।"

सीएम ने कहा कि फिल्म सिटी हम वहां बना रहे हैं, जहां से मथुरा-वृंदावन की दूरी आधे से पौने घंटे में सड़क यात्रा से तय कर सकेंगे। एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर वहीं बना रहे हैं। फिल्म सिटी से 10 मिनट में पहुंच जाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी आधे घंटे से 45 मिनट में कनेक्टिविटी देंगे।

उन्होंने कहा, "हम बहुत सुविधाएं देने जा रहे हैं। इस संबंध में हमारा अनुभव नहीं है। इस फील्ड में आपकी सक्रियता है। अभिनेता, निर्माता-निर्देशक के रूप में चुनौतियां भी आप जानते हैं और समस्याओं के समाधान का सुझाव भी आपको देना है। आपके सुझाव को नोट किया है। समाधान भी करेंगे।"

सीएम ने कहा, "यूपी की फिल्म पॉलिसी में वेब सीरीज में हम लोग प्रदेश में सब्सिडी में 50 फीसदी की व्यवस्था करेंगे। वेब फिल्मों के लिए लागत का 25 प्रतिशत की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे। स्टूडियो व लैब्स के लिए 25 फीसदी छूट राज्य सरकार की ओर से संशोधित करने जा रहे हैं। उसका लाभ आप वहां ले सकेंगे। यूपी में संस्कृति कॉलेज को राज्य विश्वविद्यालय में बदल दिया है। आजमगढ़ की जनता ने भोजपुरी फिल्म कलाकार को सांसद बनाया है। हम वहां हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय बनाने जा रहे हैं। गायन, वादन व नृत्य में वह गांव इस परंपरा से जुड़ा है। विरासतें कला में यूपी को देख रही हैं। कला को बढ़ाने का प्रयास होगा तो हर किसी (अभिनेता, निर्माता-निर्देशक) का सम्मान होगा। हमारा प्रयास है कि ऐसी फिल्म सिटी बने, जो देश-दुनिया के लिए यूनिक हो। इसमें आपके सुझाव महत्वपूर्ण व उपयोगी होंगे।"

उन्होंने कहा, यूपी विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है। नया उत्तर प्रदेश है।

सीएम ने कहा कि 10 से 12 फरवरी तक लखनऊ में जीआईएस होगा। 10-15 हजार लोग आएंगे, बड़ा निवेश यूपी में आएगा। इसके लिए सुरक्षा चाहिए। नौकरशाही के अनावश्यक हस्तक्षेप से मुक्ति, पारदर्शी कार्यप्रणाली, लैंड बैंक चाहिए। संयोग से यूपी ने सभी चीजों से खुद को जोड़ लिया है। अच्छी फिल्मों को बनाने में योगदान दीजिए, यूपी सरकार को आपके साथ मिलकर कार्य करने में प्रसन्नता होगी।

फिल्म निर्माता-निर्देशकों व अभिनेताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातें रखीं।

बोनी कपूर ने अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनके कार्यो की प्रशंसा की।

अभिनेता व गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि इस समय 100 से 125 फिल्मों की शूटिंग यूपी में हो रही है। लोगों को घर के पास रोजगार मिलेगा। सिनेमा जगत की तरफ से सीएम का धन्यवाद देते हुए लोगों को यूपी में आमंत्रित किया।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है। पुरी इंडस्ट्री की तरफ से योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

आशीष सिंह ने कहा कि यूपी में बहुत शूटिंग की। फिल्म सिटी बनने के बाद चार चांद लग जाएंगे। उन्होंने दक्षिण में रोड शो कराने का अनुरोध किया।

सुभाष घई ने यूपी में फिल्म इंडस्ट्री की प्रगति के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि यूपी के बच्चे भी ट्रेंड कलाकार बनें। आपके बच्चे ही फिल्म इंडस्ट्री को आगे ले जा सकते हैं। हार्ड पावर के साथ सॉफ्ट पॉवर की भी जरूरत है।"

पाश्र्व गायक सोनू निगम ने कहा कि आप यूपी व महाराष्ट्र को मिलाने का कार्य कर रहे हैं। हमारी तरफ से जो सर्वश्रेष्ठ हो पाएगा, करेंगे। यूपी को अपराध मुक्त करने के लिए आपने बहुत काम किया।



सिंगर कैलाश खेर ने कहा कि फिल्म सिटी के साथ इल्म सिटी की भी जरूरत की बात की। यूपी अध्यात्म के लिए जाना जाता है। भारत के भगवान राम, श्रीकृष्ण, शिव की पहली नगरी यूपी में है। यूपी ने 7 प्रधानमंत्री दिए। भारत और यूपी बदल रहा है। आपकी वजह से बहुत कुछ बदल रहा है। फिल्म सिटी के अंदर इल्म सिटी व मेडिटेशन सेंटर हो। हृदय पर भी ध्यान देना होगा। यह आप जैसे संत कर सकते हैं। हम यूपी के हैं। तन-मन-धन से स्वागत करेंगे।


कैलाश खरे ने स्वास्थ्य के साथ खुश रहने पर भी ध्यान देने की बात कही।


चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने सुविधा और सुरक्षा की बात की। उन्होंने कहा, "मैं अधिकतर ऐतिहासिक शो में काम करता हूं। जब तक परिवर्तन न कर पाऊं, पर्याप्त नहीं है।" उन्होंने हिंदी फिल्म का बड़ा अभिनेता जहां जाता है, वहां भीड़ पर नियंत्रण की बात कही।


मनोज मुंतशिर ने कहा, "मुझे यूपी में पैदा होने पर गर्व है। मैं अमेठी में जन्मा हूं। यूपी के चौतरफा विकास के लिए साधुवाद। वहां 13 एक्सप्रेसवे बन चुके हैं। पहले जहां अमेठी से लखनऊ आने में 8-9 घंटे लग जाते थे। हरित क्रांति का दौर आ चुका है। 35 करोड़ पौधरोपण हुआ। अच्छा लगता है कि रात 12 बजे भी बहन-बेटियां नाइट शिफ्ट कर सुरक्षित घर आती हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-UP CM Yogi interacted with actors, producer-directors in Mumbai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: up cm yogi, producer-directors in mumbai, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved