लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे। योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी में अपना दल की रैली में हिस्सा लेंगे। दरअसल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की 68वीं जयंती के मौके पर पार्टी अपने शक्ति प्रदर्शन के लिये आज रोहनियां में जन स्वाभिमान रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ सुबह 11:25 बजे वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
योगी दोपहर डेढ बजे तक सर्किट हाउस में ही रहेंगे और जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:15 बजे जगतपुर कॉलेज में अपना दल द्वारा आयोजित जन स्वाभिमान रैली में शामिल होंगे।
पार्टी की एकता दिखाने के लिए रैली:
अपना दल इस रैली का आयोजन पार्टी की एकता और शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए कर रही है। अपना दल सोनेलाल के प्रवक्ता अरविंद शर्मा का कहना है कि यह पार्टी की एकता को दिखाने के लिये आयोजित कार्यक्रम है।
चुनाव आयोग की प्रचार करने वाले नेताओं को कड़ी चेतावनी
पश्चिम विधानसभा बंगाल- चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुआ, देखें तस्वीरें
कूचबिहार हिंसा पर पीएम मोदी बोले- जो हुआ है, वो बहुत दुखद, बीजेपी की जीत देखकर दीदी और उनके गुंडों में बौखलाहट
Daily Horoscope