लखनऊ। यूपी विधानसभा में मंगलवार को दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। वहीं हंगामे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी बिल पर सदन में बोलते हुए कहा कि पिछली सरकार ने भी जीएसटी का समर्थन किया था। इससे आम जनता को राहत मिलेगी।सीएम योगी ने कहा कि जीएसटी एक बेहद क्रांतिकारी सुधार है।हो सकता है कुछ क्षेत्रो में हमें घाटा होगा लेकिन बाद में जरूर फायदा होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इससे पहले विपक्ष ने सूबे में खराब कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर कोई ठोस कदम न उठाने का आरोप लगाया।विधानसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन से थोड़ी देर के लिए वॉक आउट भी किया।
सदन में विधायक पंकज सिंह ने कहा कि राज्यपाल को अभिभाषण पढ़ने के दौरान सोमवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई। राज्यपाल के अभिभाषण को छोड़कर बाकी सब कुछ सुनाई दिया और यूपी की जनता ने सब कुछ अपनी आंखों से देखा।
बता दें कि सोमवार को राज्यपाल के उपर कागज के गोले फेंके गए थे।वहीं विपक्ष ने सदन में सफाई देते हुए कहा कि हम केवल अपनी बात राज्यपाल तक पहुंचाना चाहते थे।
सरकार ने सदन में साफ कर दिया है सूबे में अपराधियों को संरक्षण नहीं मिलेगा सिर्फ कानून का राज होगा
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope