बेगुसराय। केंद्रीय मंत्री और बेगुसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। वे एक बार फिर चर्चा में हैं लेकिन इस बार कारण कुछ और है। दरअसल उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सब-डीविजनल ऑफिसर (एसडीओ)पर बरस रहे हैं। जानकारी के अनुसार बेगुसराय के बाढ़ प्रभावित स्थानीय लोगों ने एसडीओ पर राहत और बचाव काम में भेदभाव करने का आरोप लगाया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद मंत्री मौके पर पहुंचे थे और एसडीओ को फटकारा। गिरिराज ने चुटकी लेते हुए कहा कि एसडीओ बड़े आदमी हैं। ये बाबू हैं। ये गली में उतरेंगे कैसे। एक चीज सुन लीजिए, जो आपकी हम रास्तेभर तारीफ सुने हैं, ये दोबारा न सुनने को मिले। आप सरकारी अधिकारी हैं, लिहाजा आप कतई भेदभाव न करें। आपके लिए सभी लोग बराबर हैं।
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope