लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अब बांदा जेल में बंद हैं, लेकिन वह योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़ी निगरानी हैं। महानिदेशक, जेल, लखनऊ में माफिया डॉन की गतिविधि की सीसीटीवी कैमरा के जरिए निगरानी कर रहे हैं। उनके कार्यालय में लगाए गए 12 स्क्रीन के माध्यम वह लगातार नजर बनाए हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, " निगरानी यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि कैदी (मुख्तार) को कोई अतिरिक्त सुविधा न मिले और उनसे कोई अनाधिकृत आगंतुक न मिले।"
उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी जिस सेल में बंद हैं, उसके आसपास का इलाका भी निगरानी में है।
अधिकारी ने कहा कि चौबीसों घंटे निगरानी यह भी सुनिश्चित करेगी कि माफिया डॉन की सुरक्षा को कोई खतरा न हो।
--आईएएनएस
राजस्थान में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा, कार्यस्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार रहेंगे बंद, देखें आदेश
दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार से केवल अति आवश्यक मामलों की होगी सुनवाई
मनमोहन ने मोदी से कहा : कोविड से लड़ने के लिए टीकाकरण महत्वपूर्ण
Daily Horoscope