फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के ललौली कस्बे में सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, बांदा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ओवर लोडेड ट्रक की चपेट में एक बाइक आ गई। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बांदा के रहने वाले मृतक मनीष तिवारी अपनी बहन की शादी का कार्ड देने के लिए फतेहपुर के बहुआ ब्लाक के महना गांव जा रहे थे। उनके साथ उनके मामा लल्लू पांडेय भी थे, जो हमीरपुर के रहने वाले थे।
इस संबंध में ललौली एसओ ने बताया कि जिस ट्रक से हादसा हुआ है, उसको पकड़ लिया गया है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
-- आईएएनएस
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope