लखनऊ/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में केले के खेत में बैठे तेंदुए ने पीआरवी के एक सिपाही सहित दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। तेंदुए के कारण क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम तेंदुए की घेराबंदी में लगी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के टटेरपुर गांव के पास रविवार सुबह केले के खेत में ग्रमीणों ने तेंदुए को देखा तो मोबाइल पर उसका वीडियो बनाने लगे। इस दौरान किसी की तलाश में आए चौकी इंचार्ज मनोज शर्मा व पीआरवी सिपाही इंद्र कुमार सरोज भी मौके पर पहुंचे। लोगों की आहट से तेंदुआ भड़क गया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसकी चपेट में आए सिपाही इंद्र कुमार घायल हो गए।
तेंदुए ने एक ग्रामीण बबलू को भी घायल कर दिया और अमरूद के बाग में घुस गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहीं छिप गया। दोनों घायलों को सीएससी रामनगर ले जाया गया, जहां से सिपाही को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
तेंदुए की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव व एसओ लालता प्रसाद साहू मौके पर पहुंचे।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम लखनऊ से आ रही है। एसओ साहू ने बताया कि तेंदुए के हमले में पीआरवी के सिपाही इंद्र कुमार व ग्रामीण बबलू घायल हुए है। दोनों का इलाज जारी है।
-आईएएनएस
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की यात्रा से भारत-जापान संबंध और मजबूत होंगेः मोदी ..देखे तस्वीरें
भगोड़े अमृतपाल सिंह के चाचा, ड्राइवर ने पंजाब पुलिस के सामने किया सरेंडर
अडाणी मामले में जेपीसी जांच से डरी सरकार : प्रमोद तिवारी
Daily Horoscope