लखनऊ/फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में तेज आंधी और बारिश से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। आंधी-पानी की वजह से इलाके की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीती रात बिंदकी कोतवाली के सेलावन गांव निवासी शिवशंकर पाल की पत्नी सुधा (45) छत पर सो रही थीं। आंधी-पानी व तूफान से बचने के लिए वह छत पर रखी टीन के नीचे खड़ी हो गईं। इस बीच टीन उड़ने लगी, जिसमें सुधा की साड़ी फंस गई। टीन के उड़ते ही सुधा भी टीन के साथ उछलकर पड़ोस की छत की दीवार से जा टकराईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
थरियांव क्षेत्र के कंजरन डेरा मजरे बहरामपुर गांव के रहने वाले राजेश कुमार (32) अपनी पत्नी निर्मला देवी (30), पुत्री पूजा (14) और यांशी (2), पुत्र यश (3) और भतीजी अजूबी (11) के साथ टीन शेड के नीचे सो रहे थे। तूफान के चलते टीन की दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबकर राजेश की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी व बच्चे घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तूफान से बिजली के कई पोल और पेड़ उखड़ गए, जिससे इलाके की बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है।
-आईएएनएस
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope