लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों
में सफर करने पर यात्रियों की जेब और ढीली होने जा रही है। बसों का किराया
25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा दिया गया है तथा सोमवार रात से बढ़ा
हुआ किराया लागू कर दिया गया है। इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का
मुनाफा होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बारे में राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल. वेंकटेश्वर लू
की ओर से सोमवार शाम को आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल, बीती 30 जनवरी को
राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बसों और
ऑटो के किराए संबंधी प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। परिवहन निगम की ओर से
साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का
प्रस्ताव दिया गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया था। वहीं सोमवार को आदेश
जारी कर बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। नया किराया लागू होने पर 25
पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से किराया बढ़ गया है। प्रति किलोमीटर दर पहले
1.05 पैसे थी, जबकि अब यह प्रति किलोमीटर बढ़कर 1.30 पैसे कर दी गई है।
लखनऊ से सीतापुर, लखीमपुर, दिल्ली, गोरखपुर आदि शहरों के लिए सफर करने वाले
पैसेंजरों को अब ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
रोडवेज बसों में
रोजाना 14 लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसे में 25 पैसे प्रति किलोमीटर किराया
बढ़ने से रोडवेज की आय में प्रतिमाह करीब ढाई करोड़ रुपये की वृद्धि होगी।
यह सालाना 30 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। इससे अब बसों का मेंटेनेंस
किया जा सकेगा तथा अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन भी समय पर मिल सकेगा।
परिवहन
निगम एमडी संजय कुमार ने किराया बढ़ाने के पीछे यह दलील दी है कि डीजल की
कीमतों में लगातार वृद्धि होने से बसों का संचालन मुश्किल हो रहा है। अब
किराया बढ़ने से बसों का बेहतर मेंटेनेंस आसानी से हो सकेगा। यात्री
सुविधाओं में वृद्धि की जा सकेगी तथा नई बसों की खरीदारी कर बेड़े को
बढ़ाया जा सकेगा।
--आईएएनएस
सच्चाई ही मेरा धर्म है, दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी का बयान
मानहानि केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दो साल की सजा, जमानत भी मिली
भगोड़े अमृतपाल की ब्रिटेन मूल की पत्नी विदेश से फंडिंग मामले में पुलिस के रडार पर
Daily Horoscope