लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 9935 हो गई है। अब तक 268 लोगों की मौत हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 9935 को काेरोना हुआ है। इसमें से 5908 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और 3927 केस एक्टिव हैं। आपको बताते जाए कि शुक्रवार को एक दिन में अधिकतम 502 मरीज मिलने का रिकार्ड बना है। अभी तक एक दिन में 378 मरीज 31 मई को मिले थे। मेरठ में कोरोना से 33वीं मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश में कुल 268 की मौत हुई है।
मुरादाबाद में दरोगा समेत पांच में कोरोना की पुष्टि...
दो जून को भेजे गए 161 सैंपल की रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हुई है। जिसमें 154 की रिपोर्ट निगेटिव आई, छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें पांच मामले नए हैं। नये मामलों में पुलिस की सर्विलांस सेल में तैनात दरोगा समेत पांच में करोना की पुष्टि हुई है। सर्विलांस के एक हेड कांस्टेबिल में मुरादाबाद में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सेल के सभी कर्मियों के नमूने जांच को भेजे गए थे। इसके अलावा चैन्नई से आए तीन और झांसी से आए एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन सभी को होम क्वारंटीन में रखा गया था। इसके अलावा जिले में सात लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।
ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री मोदी को जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया
नीतीश ने एनआरआई लोगों से बिहार में निवेश का आग्रह किया
सीबीआई ने एक करोड़ की रिश्वत मामले में रेल अधिकारी किया गिरफ्तार
Daily Horoscope