नई दिल्ली। यूपी के बीजेपी विधायकों के मोबाइल पर 10 लाख की रंगदारी के वॉट्सऐप मेसेज और कॉल्स का सिलसिला मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत 5 राज्यों में फैल चुका है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन राज्यों की साइबर एक्सपर्ट पुलिस टीम लगातार दिल्ली पुलिस के साथ को-ऑर्डिनेशन बनाए हुए है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुछ नंबरों से की जा रहीं कॉल्स और मेसेज का पता लगाने के लिए लगातार काम चल रहा है। पुलिस लगातार इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (आईसीईआरटी) के संपर्क में है। सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है। इस मामले में आईबी से भी मदद ली जा रही है। मगर, अब तक धमकी देने वालों का पुख्ता सुराग नहीं लग सका है।
दिल्ली में कितने नेताओं और दूसरे लोगों को धमकी भरे मेसेज मिले हैं इस सवाल के जवाब में पुलिस चुप्पी साध रखी है। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की साइबर एक्सपर्ट टीम कर रही है। सूत्रों का कहना है कि अब तक दिल्ली में 3 नेताओं को 10 लाख की रंगदारी के धमकी भरे वट्सऐप मेसेज मिले हैं। कुछ ब्यूरोक्रेट्स को भी ऐसे मेसेज भेजे गए हैं। पुलिस अफसरों ने संदेह जताया है कि नेताओं से 10 लाख की रंगदारी के मेसेज भेजने के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ है।
अमरीका व खाड़ी देशों और पाकिस्तान के कनेक्शन को खंगाला
मिलते-जुलते नंबरों से 10 लाख की रंगदारी के लिए मेसेज और कॉल्स चुन-चुन कर सिर्फ बीजेपी नेताओं को भेजे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका, खाड़ी के देशों और पाकिस्तानी कनेक्शन को अच्छे से खंगाल लिया है। विदेश में बैठे संदिग्धों से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी की पहल ऊपर लेवल का काम है। हालांकि, इंटरपोल की मदद लेने पर काम चल रहा है।
टैक्सास से लैंडलाइन नंबर से भेजे गए मैसेज
अभी तक साइबर एजेंसियों के साथ मिलकर दो दिशा में जांच की जा रही है। क्या ये सुनियोजित साजिश के तहत हैकर्स का कारनामा था और दूसरा क्या वाकई अंडरवर्ल्ड की तरफ से रंगदारी मांगी जा रही है। यह सुनियोजित साजिश लगती है। टैक्सस (अमेरिका) के एक लैंडलाइन नंबर से मेसेज भेजे गए हैं, जिस पर वट्सऐप की सुविधा है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope