लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 12 साल का एक बच्चा बम की चपेट में आने के बाद घायल हो गया है। बच्चे ने कचरे के ढेर में से बम को गेंद समझकर उठा लिया और फिर उसे फेंक दिया, जिससे धमाका हो गया। यह घटना मंगलवार शाम को हुई। उस समय लड़का सचिन अपने दोस्तों के साथ कोचिंग क्लास से घर लौट रहा था। उनके पिता राम खेलावन ने पुलिस को बताया, "सचिन ने कचरे के ढेर में पड़ी गेंद देखी, जिसमें सुतली लिपटी हुई थी, उसने उसे उठा लिया। जब उसके दोस्तों ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने उसे फेंक दिया। जैसे ही उसने इसे फेंका, जमीन पर पड़ते ही बम फट गया और इसमें मेरा बेटा भी घायल हो गया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सेंट्रल जोन के पुलिस उपायुक्त सोमेन बर्मा ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लापरवाही से काम करने के कारण दूसरों को चोट पहुंचाने और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।
उन्होंने कहा, "पुलिस ने कचरे के ढेर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है ताकि पता लगाया जा सके कि यह कच्चा बम यहां किसने डंप किया था।"
--आईएएनएस
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope