लखनऊ। दिल्ली महिला अयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बुधवार को उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandi Ben Patel) से भेंट की, और उन्नाव दुष्कर्म कांड (Unnao Rape Case) के आरोपी विधायक को बर्खास्त करवाने की उनसे मांग की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यपाल से मुलाकात के बाद मालीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा ने अब तक विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldip Singh Sengar) को निष्कासित नहीं किया है। ऐसे में मैंने उनसे मामले में हस्तक्षेप कर मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और विधायक को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है।’’
मालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीडि़ता और उसके परिवार से मुलाकात करनी चाहिए और परिवार की आर्थिक सहायता करने के साथ ही मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने पीडि़ता को एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली के बेस्ट हॉस्पिटल में इलाज कराने की भी मांग की।
मालीवाल ने आरोप लगाया कि पूरी भाजपा कुलदीप सिंह सेंगर के साथ मिली हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘यहीं कारण है कि भाजपा का लिंक सामने आने पर कभी पता चलता है कि सपा के नेता के ट्रक से एक्सीडेंट हुआ। आज यह भी पता चला कि रेप पीडि़ता के एक्सीडेंट के मामले में सरकार के एक मंत्री का दामाद भी आरोपी है।’’
स्वाति ने कहा कि अगर आज कुलदीप बच गया तो यह सभी निर्भया के मुंह पर तमाचा होगा।
(आईएएनएस)
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope