लखनऊ । उत्तर प्रदेश एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं देने वाले फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत रविंद्र को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। एटीएस को उसके फोन से कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं। इस पर शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुरेंद्र राजपूत ने आईएएनएस से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मस्जिद के सामने अशांति फैलाने की कोशिश की गई। जहां कुछ व्यक्तियों ने मस्जिद के पास डीजे लगाकर होली खेलने की कोशिश की। ऐसे आपराधिक तत्वों को, ऐसे आतंकी तत्वों को चिन्हित किया जाना चाहिए और दोनों तरफ के कट्टरवादियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जानी चाहिए। होली का पर्व और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। इससे स्पष्ट हो गया कि भारत की जनता हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई के नारे पर चलती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे थे, वह कठोर निंदनीय है।
आईएसआई को गोपनीय सूचनाएं देने वाले रविंद्र की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि इसके लिए यूपी एटीएस को बधाई! आतंकी घटना को रोकने और उसे विफल करने में यूपी एटीएस ने बहुत बढ़िया काम किया है। इसके लिए हमारे सुरक्षा संगठन प्रशंसा के पात्र हैं। इसके पीछे जो लोग हैं, उन्हें सामने लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि रविंद्र की जगह इस आतंकी का नाम अब्दुल होता, तो निश्चित तौर पर मीडिया में इसकी ही बहस चल रही होती। हम सुरक्षा एजेंसियों को बधाई देंगे और हम चाहते हैं कि सुरक्षा एजेंसियों के काम पर कोई राजनीति न हो।
उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पंजाब सरकार को इस बात का जवाब देना होगा कि कैसे एक हमलावर इतने प्रमुख धार्मिक स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहा और पांच लोगों को घायल कर दिया। क्या आप पार्टी की सरकार में यही कानून व्यवस्था है? क्या भगवंत मान की सरकार में यही कानून व्यवस्था है? भगवंत मान को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपने पद को त्याग कर देना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वीर सावरकर और गोलवलकर ने छत्रपती शिवाजी महाराज के लिए अपशब्द बोले थे। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा जब-जब परेशानी में आती है, तो असदुद्दीन ओवैसी उनके पक्ष में कवर फायर देने के लिए चले आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि होली और रमजान के जुमे पर भाजपा ने तनाव बढ़ाया। देश में बेरोजगारी और महंगाई बहुत बढ़ी हुई है और असदुद्दीन ओवैसी किसी फिल्म को लेकर बयानबाजी करने पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी तब-तब सुर्खियों में रहते हैं जब-जब भारतीय जनता पार्टी परेशानी में आती है। भाजपा को परेशानी से निकालने के लिए ओवैसी इस तरीके की फिजूल बयानबाजी करते रहते हैं।
--आईएएनएस
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
स्पेन और पुर्तगाल में भीषण बिजली संकट: एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से किया सम्मानित, दिग्गजों ने साझा किए अनुभव
Daily Horoscope