• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सपा का स्वभाव और चरित्र सनातन का विरोध करने का रहा है - भूपेंद्र सिंह चौधरी

SP nature and character has been to oppose Sanatan: Bhupendra Singh Chaudhary - Lucknow News in Hindi

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के अयोध्या आने के बाद भी रामलला का दर्शन नहीं करने पर सवाल खड़ा किया है।
मिल्कीपुर विधानसभा के इनायतनगर में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव उपचुनाव के प्रचार में अयोध्या आए हैं। इससे पहले भी वह अयोध्या आ चुके हैं। प्रभु श्री राम का दर्शन करने के लिए उन्हें समय नहीं मिला। लेकिन, सियासत वह जरूर करते हैं।

उन्होंने कहा कि सपा के लोग सनातन धर्म और साधु-संतों के बारे में टिप्पणी करते रहते हैं। उनका स्वभाव और चरित्र सनातन का विरोध करने का रहा है। सपा की सरकार में जिस तरह से अराजकता, गुंडागर्दी, बेईमानी और भ्रष्टाचार रहता था, उस समय पूरी सरकार अराजक तत्वों के संरक्षण में खड़ी रहती थी। सपा का चरित्र माफियाओं और अपराधियों के साथ खड़ा होने का रहा है। आज भाजपा सरकार है। यूपी के विकास के लिए सरकार ने काम किया है। संस्कृति, आस्था और विरासत के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम किया है। अपराधियों पर हो रही कार्रवाई की वजह से अपराध में काफी कमी आई है। सपा की सोच और प्राथमिकताओं में अपना परिवार और जाति है। सपा के लोग अपनी पारिवारिक विरासत को लेकर आगे बढ़ते हैं। भाजपा हमेशा 140 करोड़ भारतीयों की विरासत को लेकर आगे बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि सपा के समय अयोध्या में किस प्रकार गतिविधि होती थी, कारसेवकों के नरसंहार का काम सपा की सरकार में हुआ है। आज अयोध्या के विकास के लिए सरकार ने जो काम किया है, उसकी चर्चा हर जगह हो रही है। जिस प्रकार से 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा हुई है और लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश निश्चित रूप से देश में सर्वाधिक धार्मिक पर्यटन वाला राज्य बन गया है। उत्तर प्रदेश आज बदलता हुआ प्रदेश के रूप में सबके सामने है। इसी आधार पर हम जनता के बीच में हैं।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SP nature and character has been to oppose Sanatan: Bhupendra Singh Chaudhary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sp, bhupendra singh chaudhary, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, lucknow news, lucknow news in hindi, real time lucknow city news, real time news, lucknow news khas khabar, lucknow news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved