लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने माता प्रसाद पांडेय को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का ऐलान किया है। 81 वर्षीय माता प्रसाद पांडेय ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते हैं। सात बार विधायक रहे पांडेय दो बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। वर्तमान में सिद्धार्थनगर जिले के इटावा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्हें अखिलेश यादव का काफी करीबी नेता माना जाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
माता प्रसाद पांडेय पहली बार 1980 में विधानसभा का चुनाव जीते थे। इसके बाद 1985, 1989, 2002, 2007, 2012 और 2022 में विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। वह मुलायम सिंह यादव की सरकार में स्वास्थ्य और श्रम व रोजगार विभाग के मंत्री रह चुके हैं।
बतौर नेता प्रतिपक्ष वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जगह लेंगे, जिन्होंने कन्नौज से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद करहल सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था।
नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि विधानसभा में हम सरकार को घेरने का काम करेंगे। हमने सरकार से आग्रह किया था कि सत्र को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाएं। हमारी कोशिश है कि सत्र को आगे बढ़ाया जाए, जिससे जनहित के मुद्दे को उठाया जा सके। उन्होंने कहा, योगी सरकार ने इस प्रदेश को विनाश के कगार पर पंहुचा दिया। भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दों पर हम सरकार को घेरेंगे।
इसके अलावा पार्टी ने यूपी विधानसभा के सदस्य महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार उर्फ आरके वर्मा को उप सचेतक की कमान सौंपी है। पार्टी की ओर से यह निर्णय अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में कई नामों को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद तमाम विधायकों ने आखिरी फैसला अखिलेश यादव पर छोड़ दिया था। इसके बाद माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई।
--आईएएनएस
गठबंधन राजनीति के प्रबल पैरोकार थे सीताराम येचुरी, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope